आपने चुगलखोरो के बारे में सुना ही, वैसे तो चुगलखोर हर गली हर मोहल्ले में मिल जाते है लेकिन आज में आपको एक चुगलखोर से मिलाता हु , ये चुगलखोर ऐसा चुगलखोर है जो अपने आप को सबसे जादा समझदार समझता है हलाकि लडकिया ईसे प्यार से भाई बोलती है फिर भी ये न जाने अपने आप को क्या समझता है इसका नाम तो इतनी तारीफ के बाद आप समझ ही गए होंगे इसलिए मुझे बताने की जरुरत नहीं है |
मेरी एक राय है आपके लिए कभी भी अपनी बात बताने से पहेले १०० बार सोचे क्योकि ये एक समाचार एजंसी की तरह काम करता है जल्द से जल्द बाते लडकियो तक पहुचना इसकी पहचान है अगर आपने कोई अपनी पर्सनल बात गलती से भी बता दी तो और आपकी ये बात अगर जादा ही पर्सनल हुई तो ये बात जल्द से जल्द या लडकियो से जुडी हुई तो ये बात जल्द ही लडकियो के पास पहुच जाएगी और हा इसकी एक गर्लफ्रेंड भी है फिर भी ये उसका नाम बताने से डरता है अरे जब प्यार किया तो डरना क्या लेकिन दोस्तों ये दर नहीं ये दूसरी गर्लफ्रेंड बनाने का तरीका हो सकता है
अगर जिसके बारे में ये लिखा गया है तो अगर उसको समझ आ गया है तो भाई ये जान लो की किसी फिल्म का डायेलोग है की लड़की बस ट्रेन इन चीजों के पीछे नहीं भागना चहिये क्योकि एक जाती है दूसरी आती है मेरे ये मानना है की १०० में से ९५ बार लड़के ही काम आते है
कृपा बुरा ना माने ये सिर्फ एक भड़ास है
हलाकि ये हो सकता है की इस ब्लॉग को पड़ने के बाद सबधित लोग मुझसे जराज हो जाये पर कोई बात नहीं में कभी सही बात कहेने से कभी नहीं घबराता हु और बाकि सब देख लेगे |