संपर्क करे



दिल्ली में ही पत्रकारिता की शुरूआत की। दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ भीमराव आंबेडकर कॉलेज, यमुना विहार से पत्रकारिता में स्नातक और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय (हरियाणा) से स्नातकोत्तर की उपाधि ली है। पत्रकारिता की शुरूआत स्वर्गीय श्रीकांत जोशी जी के मार्गदर्शन में हिन्दुस्थान समाचार से की। वर्ष 2012 में हिन्दुस्थान समाचार में डेढ़ वर्ष तक सेवाएं दी। इसके बाद जालंधर पंजाब केसरी समूह के नए उपक्रम के रूप में दिल्ली में स्थापित हुए नवोदय टाइम्स हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में राजनीतिक एवं समाजिक घटनाओं पर खबरें लिखी। इसके उपरांत पंजाब केसरी(दिल्ली) में तीन वर्ष तक सेवाएं दी। यहां सबसे कम उम्र के युवा पत्रकार के तौर पर राज्य सरकार को कवर किया। साथ ही मात्र 23 वर्ष की उम्र में राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार की उपाधि मिली। इसके उपरांत देश के सर्वाधिक पढ़े जाने वाले हिंदी दैनिक दैनिक जागरण समाचार पत्र में राजनीतिक समाचार के संकलन की जिम्मेदारी देख रहा हूं।  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के छोटे से गांव हरवंशपुर में 14 फरवरी 1992 को जन्म हुआ। जब गांव में ही शिक्षा शुरू हुई तो कभी सोचा नहीं था दिल्ली भी जाना होगा। लेकिन प्रभु की कृपा से पिताजी को दिल्ली में सरकारी नौकरी की सुविधा मिली तो दिल्ली में भी आ गए। लेकिन इससे पहले गांव मेंं स्कूली शिक्षा की शुरूआत हो चुकी थी। दिल्ली आने के बाद सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल से प्राथमिक शिक्षा ली कक्षा 6 से 12 तक राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूल जो कि पश्चिमी विनोद नगर पूर्वी दिल्ली में स्थित है उससे 12 वीं तक की पढ़ाई की। इस दौरान पिताजी से संस्कारों की वजह से किसी भी जगह समय पर पहुंचना और ईमानदारी से अपने कार्य को करने की प्रेरणा मिली। आज पत्रकारिता में करीब सात वर्ष हो गए हैैं, लेकिन ईमानदारी और समाज के आखिरी व्यक्ति की आवाज मीडिया में पहुंचे इसके लिए प्रयासरत रहता हूं। इसलिए मैैं इस सम्मान के लिए अपने आप को योग्य मानता हूं।  क्योंकि एक ग्रामीण पृष्ठ भूमि से होने की वजह से मैैं समाज के उस वर्ग की पीढ़ा समझता हूं जो कि संशाधनों के अभाव में अपनी बात मीडिया तक नहीं पहुंचा पाते हैैं। इसलिए मेरी कोशिश रहती है ऐसे समाज के बीच खुद जाकर उनकी बात सुनी जाए और उसे मीडिया में जगह दी जाए। चंकि आज का समय डिजीटल या यूं कहें सोशल मीडिया का भी है इसलिए मैैं समाज के विभिन्न मुद्दों पर ब्लॉग लिखने का कार्य कर वर्ष  2010 से ही कर रहा हूं। अब तक सवा लाख लोग मेरे ब्लॉक को पढ़ चुके हैैं। ब्लॉग का पता www.newssite.in 

https://www.facebook.com/nihaljilive


https://twitter.com/nihaljilive

टोल टैक्स वसूली में आप ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप, अब फिर से सदन में है यह प्रस्ताव

-टोल कंपनी को प्रदूषण के कारण व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर देनी है छूट -मई माह की बैठक में प्रस्ताव को कमिश्नर के पास भेज दिया था वापस निह...