हम ब्लाग के माध्यम एक अनोखी पहल शुरु करना चाहते है ... आप भी इस पहल से जुड़ सकते है।
हम सूचना के अधिकार अधिनियम की जानकारी इस पेज पर देगें... अगर आप भी कोई आर.टी आई फाईल करना चाहते है... या आर.टी.आई से संबधित कोई भी विचार या प्रशन आपके मन मै हो तो नीचे कमेन्ट बाक्स में बताए या फिर ई- मेल के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।.......
e-mail- nspalsingh@gmail.com
एक आरटीआई-----------
हम सूचना के अधिकार अधिनियम की जानकारी इस पेज पर देगें... अगर आप भी कोई आर.टी आई फाईल करना चाहते है... या आर.टी.आई से संबधित कोई भी विचार या प्रशन आपके मन मै हो तो नीचे कमेन्ट बाक्स में बताए या फिर ई- मेल के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।.......
e-mail- nspalsingh@gmail.com
एक आरटीआई-----------
सेवा में
दिनांक 18 .11.2012
सूचना अधिकारी महोदय,
पुलिस महानिदेशक
उत्तर प्रदेश पुलिस, लखनऊ (उ.प्र.)
विषय- सूचना के अधिकार अधिनियम 2005
के अर्तगत निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध कराने हेतु आवेदन।
महोदय,
कृपया उत्तर प्रदेश के अग्रलिखित
जिलों ईटावा, इलाहाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्व नगर, देवरिया, लखनऊ, फैजाबाद, सहारनपुर,
अलीगढ के संदर्भ में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध कराने की कृपा करें।
प्रश्न-1 गत 1 जनवरी 2012 से आवेदन की तारीख तक तैनात किए गए थानाध्यक्षों का जातिवार विवरण
दें ।
प्रश्न-2 1 जनवरी 2012 से आवेदन की
तारीख के दौरान उपरोक्त जिलों में कितने पुलिस कर्मियों को पदोन्नति दी गयी, सभी
का जातिवार विवरण उपलब्ध कराएं।
प्रश्न-3 उत्तर प्रदेश में दी गई
उपरोक्त अवधि के दौरान हुए हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, डकैती, चोरी, रंगदारी, की
घटनाओं का विवरण जिलेनुसार माहवार उपलब्ध कराएं।
प्रश्न-4 उक्त अवधि के दौरान प्रदेश
में साम्प्रदायिक तनाव की कितनी घटनाएं किन-किन स्थानों पर हुई, और उसमें कितने
लोग घायल, मृत हुए साथ कितने लोग किस समुदाय के हिरासत व गिरफ्तार किए सभी का
पतेनुसार विवरण देँ।
प्रश्न-5 उपरोक्त जिलों में से
जिलाअधिकारी, पुलिस अधिक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक का विवरण नाम व जातिवार उपलब्ध
कराएं साथ यह भी बताए कि वे कब से तैनात है।
आवदेन के साथ भारतीय पोस्टल आर्डर 06 F 621166 सलंग्न है।
नोट- सभी प्रश्नो के उत्तर
राष्ट्रभाषा हिन्दी में उपलब्ध कराएं
प्रार्थी
No comments:
Post a Comment