Friday, May 14, 2010

भविष्यवाणी

इंग्लेंड को क्रिकेट का जन्म दाता मना जाता है, और सन १९७५ से अंतरराष्टीय क्रिकेट की सुरुवात होती है और जब से लेकर अब तक बड़े आश्चर्य की बात है की क्रिकेट को जन्म देने वाले कभी भी कोई बड़ा खिताभ नहीं जीत पाए या तो इससे आश्चर्य मान लीजिये या इंग्लेंड की बद किस्मती की वह अभी तक ना तो कोई कोई विशव कप जीते है ना ही टी-२० कई कप्तान आये और गए लेकिन कोई बड़ी कामयाबी हासिल इस टीम ने नहीं की है
लेकिन अब ऐसा लगा रहा है की जो करिश्मा पिछले कई दसको से नहीं हुआ वो अब सन २०१० में हो जायेगा क्योकि श्रीलंका को हरा कर इंग्लेंड ने फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, और अब ऐसा लग रहा है की सन २०१० इंग्लेंड के क्रिकेट इतिहास में सुनहरे सब्दो में लिखा जायेगा क्योकि उम्मीद यही है की इस वर्ष इंग्लेंड टी-२० कप जितने के बाद ही सास लेगा

और इस सब बैटन को देखते हुए ये भविष्य वाणी करनी गलत नहीं होगी की इंग्लेंड क्रिकेट में अपना इतिहास सुनहरे सब्दो में लिखने जा रहा है

दिल्ली में स्थानीय स्वायत्त शासन का विकास

सन् 1863 से पहले की अवधि का दिल्ली में स्वायत शासन का कोई अभिलिखित इतिहास उपलब्ध नहीं है। लेकिन 1862 में किसी एक प्रकार की नगर पालिका की स्थ...