मित्रों आप जब किसी विभाग में आरटीआई फाईल करे और आपको 30 दिनों के भीतर जवाब न मिलें तो आप इस तरह के प्रारुप का इस्तेमाल करके प्रथम अपील फाईल कर सकते है।
-------------------------------------------------------------------------
-- प्रारुप को देखने के बाद सुझाव आमत्रित है..
=================================================
-------------------------------------------------------------------------
-- प्रारुप को देखने के बाद सुझाव आमत्रित है..
=================================================
सेवा में, दिनांक.........................
प्रथम अपीलीय अधिकारी,
.......विभाग का नाम और पता...........................
....................................
विषय- सूचना के अधिकार अधिनियम की धारा 19 के तहत प्रथम अपीलीय
अधिकारी के समझ अपील।
मान्यवर,
मैने आपके कार्यलय में
दिनांक ......................... को कुछ सूचनाओं के लिए आवेदन दिया था । मान्यवर
आवेदन के संबध में सूचना अधिकारी महोदय द्वारा जो सूचनाए उपलब्ध कराई गयी है वह
अधूरी व अस्पष्ट है। साथ ही इन सूचनाओं से मै संतुष्ठ नही हूं। कृपया करके मुझे
स्पष्ट व पूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
मूल आवेदन की छाया
प्रति संलग्न है।
प्रार्थी
==============================================================================
No comments:
Post a Comment