Friday, April 22, 2011

तस्वीर जो बहुत कुछ कहना चाहती है

             आज जंतर मंतर गया था.. तो मेरी नजर इन पर पड़ी
      ये बाबा जो बैठे है  ये पिछले ७ दिनों से भूखहड़ताल पर बैठे है .
                     लेकिन ये अप्रचलित अन्ना हजारे है... 
             जिनकी सुध अभी तक किसी मीडिया ने नहीं ली.



इन तस्वीरो के पास बोलने के लिए हमारी तरह मुह नही है ...लेकिन फिर भी बिना बोले बहुत कुछ बयां कर रही है
..

Sunday, April 17, 2011

बस स्टैंड या गाडी पार्किंग स्टैंड ?


गाँधी नगर पुस्ता बस स्टैंड पर खड़ी अवैध पार्किंग 

पूर्वी दिल्ली | दिल्ली में जाम कि समस्या आम हो चुकी है इसके बचने क लिए दिल्ली ट्राफिक पुलिस समय समय पर फ़िल्मी सितारों व क्रिकेटरों को द्वारा ट्राफिक नियमो का पालन का प्रचार करते नजर आ जाते है | लेकिन आप को ये तस्वीर देख रहे है ये तस्वीर उन सरे नियमो कि दझिया उडा रही है | ये कोई आम बात नही कि ये सिर्फ चंद घंटो क लिए नही बल्कि आपको ये अवैध जगह खड़े वाहन आपको देर रात तक भी खड़े मिल जायेंगे |
अवैध पार्किंग में क़तर में लगी गाड़िया 
 ये तस्वीर है गाँधी नगर पुस्ता रोड की जहा पर बस स्टैंड व इसके आस पास सेकड़ो गाड़िया अवैध रूप से खड़ी रहती है | जिससे यहाँ के यतायात में तो रुकावट आती ही है साथ ही बस में सफ़र करने वाले मुसाफिरों  को भी  काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है | क्योकि जब बस स्टैंड पर इस तरह से अवैध पार्किंग कर दी जाएगी तो मुसाफिर खा से बस स्टैंड का फ़ायदा उठा पाएंगे |


टोल टैक्स वसूली में आप ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप, अब फिर से सदन में है यह प्रस्ताव

-टोल कंपनी को प्रदूषण के कारण व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर देनी है छूट -मई माह की बैठक में प्रस्ताव को कमिश्नर के पास भेज दिया था वापस निह...