गाँधी नगर पुस्ता बस स्टैंड पर खड़ी अवैध पार्किंग |
पूर्वी दिल्ली | दिल्ली में जाम कि समस्या आम हो चुकी है इसके बचने क लिए दिल्ली ट्राफिक पुलिस समय समय पर फ़िल्मी सितारों व क्रिकेटरों को द्वारा ट्राफिक नियमो का पालन का प्रचार करते नजर आ जाते है | लेकिन आप को ये तस्वीर देख रहे है ये तस्वीर उन सरे नियमो कि दझिया उडा रही है | ये कोई आम बात नही कि ये सिर्फ चंद घंटो क लिए नही बल्कि आपको ये अवैध जगह खड़े वाहन आपको देर रात तक भी खड़े मिल जायेंगे |
अवैध पार्किंग में क़तर में लगी गाड़िया |
ये तस्वीर है गाँधी नगर पुस्ता रोड की जहा पर बस स्टैंड व इसके आस पास सेकड़ो गाड़िया अवैध रूप से खड़ी रहती है | जिससे यहाँ के यतायात में तो रुकावट आती ही है साथ ही बस में सफ़र करने वाले मुसाफिरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है | क्योकि जब बस स्टैंड पर इस तरह से अवैध पार्किंग कर दी जाएगी तो मुसाफिर खा से बस स्टैंड का फ़ायदा उठा पाएंगे |
No comments:
Post a Comment