दिल्ली नगर निगम भी फेसबुक पर
आधुनिक युग में हर सेवा को आधुनिक बनाने का प्रयास किये जा रहे है. पहले
तो सिर्फ निजी संस्थान या निजी कार्यालय से ही आधुनिक सेवा मिल पाती थी
लेकिन जब जमाना सोशल नेट्वोर्किंग से चलने लगा हो तो अब भला सरकारी
कार्यालय फिर इसमें कैसे पीछे रह सकते हैं. अब वह भी निजी संस्थानों की
तरह अपनी सेवाओं को चुस्त करना चाहते है और फिर ऐसे कदमो में दिल्ली
वाले कैसे पीछे रह सकते हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसके
बारे में बात कर रहे हैं. तो आपने सही समझा हम दिल्ली नगर निगम की
फेसबुक सेवा की बात कर रहे है जो हाल ही में शुरू की गई है जिसमे अप
बिना किसी सरकारी दफ्तर के धक्के खाए अपनी समस्या दिल्ली नगर निगम के
बड़े अधिकरियो तक पंहुचा सकते हैं. इसका तरीका भी काफी सरल है इसके
लिए बस आपको अपने फेसबुक खाते में जाकर दिल्ली नगर निगम का लिंक पेज
खोलना है जिससे चंद सेकंड में आपकी शिकायत नगर निगम के बड़े अधिकारियों
तक पहुँच जाएगी और दिल्ली नगर निगम क बड़े अधिकारी आपकी समस्या का जबाब
भी लगभग २४ घंटे में दे देंगे तो है ना कितना आसान अब दिल्ली नगर निगम
में शिकायत दर्ज करना |
दिल्ली वालों को रास आ रहा है फेसबुक
जब दिल्ली नगर निगम ने सेवा शुरू कर ही दी है तो भला इसमें दिल्ली वाले
कैसे पीछे रह सकते है
कुछ ही दिन पहले शुरू की गई फेसबुक की इस सेवा का दिल्ली वाले जमकार
फ़ायदा उठा रहे हैं. अब तक लगभग १८०० दिल्ली वासियों ने इस सेवा को पसंद
किया है और इसमें १५० के आस पास तस्वीरें इस सेवा की वाल पर पेस्ट की जा
चुकी है जिसमे दिल्ली वालो का रुझान इस तरफ बढता नजर आ रहा है
तो अब वो दिन दूर नहीं की जब दिल्ली नगर निगम शिकायत दर्ज होने क बाद २४
घंटे हल भी निकाल देगी
चुनावी पैतरा भी खेल रहा है दिल्ली नगर निगम
जब चुनाव सिर पर हो तो सारे चुनावी दल उसकी तैयारी में बहुत पहले से ही
लग जाते हैं. लगभग एक वर्ष बाद नगर निगम के चुनाव होने है और इसके
लिए नगर निगम में सत्ता में रही भाजपा दोबारा सत्ता में आने की कोई कसर
नहीं छोडना चाहती इसलिए ऐसी सेवा की शुरूआत करके दिल्ली नगर निगम
जनता का ध्यान आकर्षित कर रही है लेकिन कुछ भी मान लीजिये चाहे चुनाव के
बहाने ही जनता को फ़ायदा तो हो ही रहा है
Sunday, January 9, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
टोल टैक्स वसूली में आप ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप, अब फिर से सदन में है यह प्रस्ताव
-टोल कंपनी को प्रदूषण के कारण व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर देनी है छूट -मई माह की बैठक में प्रस्ताव को कमिश्नर के पास भेज दिया था वापस निह...
-
हर इतवार की तरह में अपने दोस्त के साथ बहार गुमने गया यानि अपने ही इलाके में घूम रहा था तो, रस्ते में हम बाते करते हुए जा रहे थे और उधर से त...
-
एक फेसबुक पोस्ट पर तुम्हारे लिए जो प्रतिक्रिया आई तुम खुद देख लो You, Girish Nishana , Ankur Panchal , Aabhi Tomar and...
-
देश में जब में पैदा होता तो काश में बिहारी होता ! होता जब में बिहारी तो समझ आती रोटी की लाचारी ! रोटी मिलने के बाद होती अब पढने की ब...
चलिए आपको मेरा अग्रीगेटर बहुत बुरा लगा तो भी अच्छा है, आपका ब्लॉग सभी को अच्छा लगे -
ReplyDelete