सड़कों पर यह जाम अच्छा लगता है
पटरी पर लौट रहा है काम अच्छा लगता है
सीएनजी के लिए पंप पर लगी वाहनों की कतार में इंतजार अच्छा लगता है।
बाजारों में मईया कर रही मोल भाव अच्छा लगता है
देश में कोरोना को हो रहा काम तमाम अच्छा लगता है।
टीका बनाकर भारत ने विश्व में कमा लिया नाम अच्छा लगता है।
स्कूलों में कोरोना से बचने का है इंतजाम
बालकों की चहचहाहट से मैदान बना गुलफाम अच्छा लगता है।
दिल झूमे फिर आई हैं मस्ती भरी शाम
डिस्कों में टकरा रहे हैं कांच भरे जाम अच्छा लगता है
चौक चौराहों पर हैं चर्चाएं हैं आम
कोरोना के बाद निहाल ने कविता लिखकर कमाया नाम अच्छा लगता है।