Friday, January 29, 2021

सिंगल कॉलम खबर मत बनना

मेरी मौत तुम सिंगल कॉलम खबर मत बनना
बनों तो पहले पन्ने की लीड बनना
हो कोई तुमसे बड़ी खबर
तो तुम कम से कम एंकर बनना
एक नजर में सिमटी तो
जान न पाएगा कोई मुझे
खबर पढ़कर अगली खबर पर चला जाएगा
रिपोर्टर हूं कम से कम किसी की बायलाइन बनना
मेरी मौत तुम सिंगल कॉलम खबर मत बनना
तेरा शीर्षक हो ऐसा,  जो कभी पहले न लिखा हो वैसा
पहले पन्ने की लीड बनो तो फीचर पन्ने स्पेशल पेज बनना
मेरी मौत तुम सिंगल कॉलम खबर मत बनना
वास्ता हैं तुम्हें उस काली स्याही का
तुम बनाना हेडलाइन मेरी विदाई का 
मेरी मौत से दिल सबका बेहाल हुआ है
काम करा है ऐसा कि जमाना निहाल हुआ है। 
-निहाल सिंह 

टोल टैक्स वसूली में आप ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप, अब फिर से सदन में है यह प्रस्ताव

-टोल कंपनी को प्रदूषण के कारण व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर देनी है छूट -मई माह की बैठक में प्रस्ताव को कमिश्नर के पास भेज दिया था वापस निह...