महामुकबला
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप के सेमीफाइनल में की तैयारी अपने चरम पर है और वहीँ दूसरी ओर शबाब पर है भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का जुनून,भारत-पाक मुकाबला हमेशा से ही रोमांचकारी रहता है क्योंकि दोनों ही देशों की आवाम के लिए यह एक खेल से भी कुछ अधिक मायने रखता है| जहाँ इस मुकाबले में भारत अपने घर में हर हाल में जीतकर फ़ाइनल की टिकेट पक्की करना चाहेगा वहीँ दूसरी ओर पाक टीम भी इस मुकाबले में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है |क्रिकेट के भगवान से देश को महाशातक की उम्मीदें होंगी लेकिन सचिन यह कारनामा कर पायेंगे या नहीं यह कयास लगाना शायद अभी जल्दबाजी होगी |मीच का परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन मोहाली में हमें अच्छा क्रिकेट देखने को जरुर मिलेगा इसकी पूरी गारंटी है |
प्रस्तुतकर्ता -अनुग्रह मिश्रा