लेकिन अब ऐसा लगा रहा है की जो करिश्मा पिछले कई दसको से नहीं हुआ वो अब सन २०१० में हो जायेगा क्योकि श्रीलंका को हरा कर इंग्लेंड ने फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, और अब ऐसा लग रहा है की सन २०१० इंग्लेंड के क्रिकेट इतिहास में सुनहरे सब्दो में लिखा जायेगा क्योकि उम्मीद यही है की इस वर्ष इंग्लेंड टी-२० कप जितने के बाद ही सास लेगा
और इस सब बैटन को देखते हुए ये भविष्य वाणी करनी गलत नहीं होगी की इंग्लेंड क्रिकेट में अपना इतिहास सुनहरे सब्दो में लिखने जा रहा है