Tuesday, March 29, 2011

महामुकबला



महामुकबला

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप के सेमीफाइनल में की तैयारी अपने चरम पर है और वहीँ दूसरी ओर शबाब पर है भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का जुनून,भारत-पाक मुकाबला हमेशा से ही रोमांचकारी रहता है क्योंकि दोनों ही देशों  की आवाम के लिए यह एक खेल से भी कुछ अधिक मायने रखता है| जहाँ इस मुकाबले में भारत अपने घर में हर हाल में जीतकर फ़ाइनल की टिकेट पक्की करना चाहेगा वहीँ  दूसरी ओर पाक टीम भी इस मुकाबले में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है  |क्रिकेट के भगवान से देश को महाशातक की उम्मीदें होंगी लेकिन सचिन यह कारनामा कर पायेंगे या नहीं यह कयास लगाना शायद अभी जल्दबाजी होगी |मीच का परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन मोहाली में हमें अच्छा क्रिकेट देखने को जरुर मिलेगा इसकी पूरी गारंटी है | 


प्रस्तुतकर्ता -अनुग्रह मिश्रा 

No comments:

Post a Comment

दिल्ली में स्थानीय स्वायत्त शासन का विकास

सन् 1863 से पहले की अवधि का दिल्ली में स्वायत शासन का कोई अभिलिखित इतिहास उपलब्ध नहीं है। लेकिन 1862 में किसी एक प्रकार की नगर पालिका की स्थ...